झरड़ाजी के स्थल से झंडियां हटाई, शिवलिंग ले गये
By : bhilwara halchal
Update: 2024-07-29 15:03 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। बीगोद थाना इलाके में बनास नदी क्षेत्र स्थित झरड़ाजी के स्थल पर लगी झंडियां हटा हुई और शिवलिंग गायब मिला है। इसे लेकर थाने में रिपोर्ट दी गई।
पुलिस ने बताया कि खटवाड़ा सरहद में बनास नदी के किनारे झरड़ाजी का स्थान है, जहां से कोई व्यक्ति झंडियां हटा गये और शिवलिंग भी ले गये । इसे लेकर कीरों की झोंपडिय़ा के पप्पू कीर ने बीगोद थाने में रिपोर्ट दी है।