शहर में बुधवार को यहाँ बंद रहेगी बिजली

Update: 2024-07-30 14:11 GMT

भीलवाड़ा। शहर में कई स्थानों पर बुधवार को बिजली बंद रहेगी। बिजली विभाग के सहायक अभियंता(पवस-II नीरज शर्मा ने बताया की सुबह 8 बजे से दोपहर 11 बजे तक 11 केवी मयूर फीडर से संबंधित पटेल नगर सेक्टर 2,3,4,5,6, मयूर स्कूल, एस टेक स्कूल, राजस्थान पत्रिका प्रेस, बापुनगर जी,एच,आई, एल आई जी सेक्टर सेंट्रल एकेडमी के सामने, अग्नि शमन केंद्र एवं 11 केवी मयूर फीडर से संबधित क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। 

Similar News