एक सो एक पौधे लगाए

By :  vijay
Update: 2024-08-07 06:35 GMT
एक सो एक पौधे लगाए
  • whatsapp icon

बागोर बरदीचंद जीनगर एक पेड माँ के नाम अभियान के तहत ग़ाम पंचायत भावलास के ग़ामिणो ने भावलास खेडा पंचायत मेएक सौ एक पौधे विधालय परिसर एवं चारगाह मे लगाए। वार्ड पंच दयाराम गाडरी ने बताया की सरकार द्वारा चलाए जा रहे हरियालो राजस्थान अभियान के तहत आज ग़ामिणो एवं शिक्षकों ने मिल कर एक पेड माँ के नाम चल रहे अभियान मे विधालय परिसर एवं चारागाह मे एक सो एक पौधे लगाए । पौधों की सुरक्षा के लिए एक कमेठी का गठन किया जिसमे विधालय शिक्षक सोहनलाल गाडरी , सरपंच अमरचंद भील जी एस एस अध्यक्ष रंगलाल जाट , निर्मला पारिक , मोहनलाल जाट संजय लोहार , जवाहरमल भील शिवनारायण सिंह को रखा गया जो पोधो के पानी ओर ट्टी गार्ड की व्यवस्था करेगे ।

Similar News