एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

By :  vijay
Update: 2024-08-07 06:50 GMT

गूंदली: / राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग के आदेशानुसार "हरियालो राजस्थान"एवं"एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गूंदली में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । वृक्षारोपण प्रभारी सत्यनारायण खटीक ने बताया कि गुंदली ग्राम पंचायत स्तरीय हरियालो राजस्थान एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम गूंदली पंचायत के सरपंच शंभू लाल गुर्जर एवं प्रधानाचार्य लादू राम दाधीच के सानिध्य में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में मुरलीधर अहीर, कन्हैया लाल शर्मा,संजीव मेहता,महिपाल सिंह चुंडावत,सुनीता ठकार,श्यामलाल बिश्नोई महेश मंडोवरा,स्नेहलता नुवाल,मोहनलाल रेगर, सुरेश चंद्र लखारा के साथ ही वार्ड पंच शिव लाल गुर्जर,श्याम लाल सुथार,प्रभु लाल गुर्जर, पुष्पा प्रजापत,चंदा वैष्णव ने मिलकर चार सौ पौधे लगाए । वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद सभी कार्मिकों ने लगाए गए पौधों का जिओ टैग कर विश्व रिकॉर्ड में अपनी भागीदारी निभाई ।*

Similar News