मांडलगढ़ नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

Update: 2024-08-08 14:41 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) माण्डलगढ़ नगर पालिका मांडलगढ़ की साधारण सभा की बैठक पालिका परिषद के सभा भवन में गुरुवार को मांडलगढ़ विधायक के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन संजय डांगी ने की। मिटिंग के दौरान भूमि आवंटन पर चर्चा, 220 केवी ग्रिड के पीछे रात्या खेड़ा के पास पालिका जमीन पर चर्चा, पालिका में कार्यरत कार्मिकों की पदोन्नति पर विचार सहित विकास के मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान अधिशाषी अधिकारी छैल कंवर चारण, पार्षद अनिता सुराणा, रेखा वैष्णव, रामेश्वर मीणा, दीपक नायक, नीलकमल पटवा, अरुण व्यास, लादूलाल खटीक आदि मौजूद रहे।

Similar News