मूकबधिर छात्रों संग रुद्राक्ष का लगाया पौधा

Update: 2024-08-09 09:58 GMT
मूकबधिर छात्रों संग रुद्राक्ष का लगाया पौधा
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने अपना जन्मदिन अनोखे अंदाज में मूकबधिर व दृष्टिहीन छात्र-छात्राओं के साथ केक काटकर मनाया एवं हरियाली का संदेश देते हुए रुद्राक्ष का पौधा लगाया। मुकबधिर बच्चों द्वारा जाजू को हैंडमेड गिफ्ट कार्ड व बूके भेंट किए। जाजू एवं उनकी पत्नी सुशीला जाजू व परिवार जनों द्वारा मूकबधिर छात्रों को रिटर्न गिफ्ट के रूप में पौधे लगे गमले भेंट किये।

इस दौरान गौरव प्रशिता जाजू, आराध्य अबीर जाजू, प्रिया माहेश्वरी, भारती जैन, मूकबधिर विद्यालय सचिव बी.सी. लोगड़, प्रतिभा सिंह व ओमप्रकाश शर्मा मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि जाजू ने अपना पूर्व जन्मदिन पंचमुखी मुक्तिधाम में मनाकर वहां के कर्मचारियों को साईकिल भेंट की थी। 

Similar News