पांचाल लोहार समाज की बैठक आयोजित

Update: 2024-08-11 11:13 GMT
पांचाल लोहार समाज की बैठक आयोजित
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। शहर में श्री पांचाल लोहार समाज की छात्रावास में रविवार को मीटिंग रखी गई जिसमें सभी युवा संस्था के पदाधिकारी व समाज गण की मौजूदगी में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस के उपलक्ष में जो रक्त दान शिविर का आयोजन रखा जाता है वह इस वर्ष भी 15 सितंबर को सुभाष नगर थाना के पास विजयवर्गीय भवन में रखा जाएगा।

अध्यक्ष राधेस्याम लोहार सुवाणा वाले ने बताया कि श्री विश्वकर्मा पांचाल लोहार युवा संस्था में हर वर्ष हम रक्तदान शिविर करवाते है जिसमें समाज के और अदर समाज के लोगो का अच्छा योगदान रहता है। 

Similar News