पहाडिया अध्यक्ष निर्वाचित

Update: 2024-08-11 15:32 GMT

आकोला (रमेशचंद्र डाड) खटीक समाज बीगोद के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव रविवार को चुनाव हुए। अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में रहे।कुल 314 मतदाताओं में से 288मतदाताओ ने अपना मत का प्रयोग किया।मतगणना मे मोहनलाल पहाड़िया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नेमीचंद पहाड़िया को 39 मतों से पराजित किया। मोहनलाल पहाड़िया को 148 मत मिले एवं नेमीचंद पहाड़िया को 109 मत मिले। तीसरे नंबर पर भेरुलाल खीची रहे जिनको 31 मत मिले। मुख्य निर्वाचन अधिकारी रतनलाल पहाड़िया एवं उनकी टीम द्वारा चुनाव कार्य को सम्पन्न किया गया।

Similar News