गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय से कार्य पूर्ण करायें- सांसद अग्रवाल

By :  vijay
Update: 2024-08-13 11:43 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। ‘‘भीलवाड़ा डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट” की गवर्निंग काउंसिल की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष, डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सांसद दामोदर अग्रवाल, सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया, आसीन्द विधायक जब्बर सिंह सांखला, माण्डलगढ विधायक गोपाललाल शर्मा, जहाजपुर विधायक गोपीचन्द मीणा, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा एवं नामित ट्रस्टी उपस्थित थे।

बैठक में सांसद दामोदर अग्रवाल की पहल पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले की प्रत्येक तहसील में एक गांव ‘मॉडल विलेज’ के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक मॉडल विलेज के लिए 2 करोड़ का बजट डीएमएफटी के माध्यम से दिया जाएगा। इसके लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने सीईओ शिवपाल जाट को मॉडल विलेज में हॉस्पिटल, स्कूल, खेल मैदान, तालाब आदि विकसित करने और सफाई व्यवस्था एवं गांव को हरा भरा बनाकर आदर्श गांव के रूप में विकसित करने के लिए निर्देशित किया।

बैठक के दौरान सांसद अग्रवाल ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सारे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय से पूर्ण करायें। साथ ही जिम्मेदारी व बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को इनका लाभ दिलाया जा सके।

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बनेगा एक सघन वन

बैठक में पर्यावरण का ध्यान रखने और प्रदूषण कम करने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक क्षेत्र को सघन वन के रूप से विकसित करने का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया। इसके साथ ही कोठारी नदी के संरक्षण और उसके किनारे के क्षेत्र के विकास के लिए कार्ययोजना बनाकर डीएमएफटी के माध्यम से रिवर फ्रंट के विकास करने का निर्णय लिया गया।

सांसद अग्रवाल ने पिछड़े गावों के विकास की बात कही। साथ ही कहा कि डीएमएफटी का पैसा जनता के हित में खर्च हो। बैठक में महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय के लिए एक अत्याधुनिक एंबुलेंस विथ वेंटीलेटर खरीदने का निर्णय लिया गया।

इस दौरान बैठक में सीईओ जिला परिषद शिवपाल जाट, सदस्य सचिव खनि अभियंता चंदन कुमार, नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी, एस ई पीडब्ल्यूडी पीआर मीणा, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, पीएमओ डॉ अरुण गौड़, एडीपीसी समसा योगेश पारीक, सहायक खनि अभियंता सुरेश अग्रवाल,सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।  

Similar News