मान सरोवर झील में छलांग लगाने वाले अज्ञात युवक के शव की नहीं हुई पहचान, पुलिस ने करवाया दाह-संस्कार
By : bhilwara halchal
Update: 2024-08-13 15:01 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। पिछले दिनों मान सरोवर झील में छलांग लगाने वाले युवक के शव के शव की मंगलवार को भी पहचान नहीं हो पाई। ऐसे में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव का दाह-संस्कार करवा दिया।
प्रताप नगर थाना पुलिस के अनुसार, एक अज्ञात युवक ने पिछले दिनों मान सरोवर झील में छलांग लगा दी थी। वहां मौजूद युवकों की सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। शव को पहचान के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई। ऐसे में मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव का दाह-संस्कार करवा दिया गया।