मक्का की फसल की खुदाई करते किसान को जहरीले जंतु ने काटा, मौत

Update: 2024-08-13 15:07 GMT
मक्का की फसल की खुदाई करते किसान को जहरीले जंतु ने काटा, मौत
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मासिंगपुरा गांव के एक किसान की जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई।

रायपुर थाने के दीवान नारायण लाल ने बताया कि मासिंगपुरा निवासी ईशू 50 पुत्र रामा गुर्जर मंगलवार सुबह खेत पर मक्का की फसल की खुदाई कर रहा था। इस दौरान उसे जहरीले जंतु ने काट लिया। इसके चलते इशू की तबीयत बिगड़ गई। उसे परिजन आमेट अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस आमेट अस्पताल पहुंची, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 

Similar News