सेन क्षौरकार महिला मण्डल ने मनाया लहरिया महोत्सव

Update: 2024-08-14 10:05 GMT

भीलवाड़ा सेन क्षौरकार वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में क्षौरकार महिला मण्डल द्वारा सेन समाज लहरिया महोत्सव आयोजित किया। अध्यक्ष गोविन्द सेन ने बताया कि सर्वप्रथम माँ नारायणी जय जय, सेन जी महाराज की जय जयकारो के साथ वृक्षारोपण किया गया व सामाजिक एकता को मज़बूत करने का संकल्प लिया। उसके पश्चात् सेन समाज की महिला मण्डल द्वारा लहरिया उत्सव में सांस्कृतिक व गीत नृत्य, खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया व विजेता को सेनजी महाराज का मोमेन्टो भेट किया गया।

कार्यक्रम में संस्थापक लादूलाल सेन, भैरूलाल सेन, सचिव प्रहलाद सेन, कोषाध्यक्ष सतीश सेन, संयोजक महेश सावरिया, मण्डल अध्यक्ष हेमराज सेन, दीपक सेन, महिला मण्डल संगीता सेन, मोना सेन, पिंकी सेन, सोनु सेन, संतोष सेन, सीमा सेन, निशा सेन, आशा, भारती, रानी, खुशबू, शांता, किटु, नीलु, निकिता, कविता, नीतु, ममता, दिलखुश, चन्दा, रेणु, नैना, नीलम, फुलवन्ती, रेखा, मोनू, इन्दु, कृष्णा सेन सहित सेन समाज की महिलाओं ने लहरिया उत्सव में भाग लिया।

Similar News