आगूंचा माइंस से घर जाते श्रमिकों से देर रात मारपीट, एक से जबरन ऑनलाइन पेमेंट करवाया, केस दर्ज, चार को किया नामजद

By :  prem kumar
Update: 2024-08-22 14:24 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। आगूंचा माइंस से ड्यूटी खत्म कर लौटते श्रमिकों को बीती रात कुछ युवकों ने डरा-धमकाकर रुपयों की मांग कर मारपीट करने व एक श्रमिक से जबरन ऑन लाइन पेमेंट करवाने को लेकर गुलाबपुरा पुलिस ने केस दर्ज किया है। वारदात, रामपुरा के नजदीक निर्माणाधीन टोल के पास हुई।

गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि आगूंचा माइंस के सुरक्षा अधिकारी देवेंद्रपाल पुत्र उदयसिंह राजपूत ने वारदात की रिपोर्ट दी। थाना प्रभारी ने बताया कि आगूंचा माइंस से बीती रात 11 से 11:30 बजे के बीच श्रमिक काम खत्म कर घर लौट रहे थे। रामपुरा के नजदीक निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास कुछ युवकों ने 3 से 4 श्रमिकों को रोका और मारपीट कर रुपयों की मांग की। इन लोगों ने एक श्रमिक से जबरन यूपीआई के जरिये अपने अकांउंट में 1500 रुपये ट्रांसफर कर लिये। इस घटना को लेकर पुलिस ने छानबीन करते हुये चार नामजद आरोपितों अंकित कलाल, कमलेश ढोली, रामबाबू व वीरनाथ को नामजद करते हुये केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Similar News