बोरे में बंद लाश की सूचना से फैली सनसनी, पुलिस की करवाई परेड़
By : prem kumar
Update: 2024-08-28 09:29 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। बोरे में बंद लाश की खबर से जहां लोगों में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस की भी परेड़ करवा दी।
हुआ यूं कि बेटी बचावो गौरव उद्यान के सामने एक बोरे पर मक्ख्यिां भिन-भिना रही थी। यह देखकर वहां लोगों की भीड़ जुट गई। इस बीच, किसी ने सुभाषनगर पुलिस को सूचना दी कि उद्यान के सामने बोरे में बंद लाश पड़ी है। सूचना पर सुभाषनगर थाने से दीवान सतीश कुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, जहां लोगों की भीड़ जुटी थी। पुलिस ने बोरे को खुलवा कर देखा तो उसमें मृत श्वान था। यह देखकर आमजन के साथ ही पुलिस ने भी राहत की सांस ली।