चारभुजा मंदिर में जलझूलनी एकादशी की तैयारी को लेकर हुई आम सभा

By :  vijay
Update: 2024-08-29 13:06 GMT
चारभुजा मंदिर में जलझूलनी एकादशी की तैयारी को लेकर हुई आम सभा
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा श्री चारभुजा नाथ मृत्युञ्जय महादेव हठीले हनुमान मंदिर संतोष कॉलोनी, विवेकानंद नगर में गोविंद पारीक कार्यकारी अध्यक्षता में जलझूलनी एकादशी की तैयारी को लेकर मीटिंग हुई। संस्था सचिव तेजेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि आनेवाली जलझूलनी एकादशी पर ठाकुर जी के नगर भ्रमण के लिए रूपरेखा तैयार की गई। मन्दिर की भव्य सजावट की जाएगी। ठाकुर जी के नगर भ्रमण के लिए रास्ता तय किया गया। मन्दिर से सवा तीन बजे बैंड बाजा, घोड़ी और मसूरी ढोल के साथ ठाकुर जी नगर भ्रमण पर निकलेंगे। सायकल वापिस महाआरती के बाद मंदिर में प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस दौरान संस्था सदस्य कालू शंकर शर्मा पुखराज पारीक नरेंद्र सिंह सुरेन्द्र भंडारी गोपाल पारीक अमर सिंह महावीर व्यास चन्द्र शेखर चोब्बे राहुल चास्टा देवी लाल तेली आदि मौजूद थे।

Similar News