भीलवाड़ा पर काले घने बादलों का डेरा, सुबह से बारिश
By : राजकुमार माली
Update: 2024-09-03 01:37 GMT
भीलवाड़ा हलचल मंगलवार की सुबह जब लोगों की नींद खुली तो आसमान पर काले घने बादल और अंधेरा नजर आया, बरसता पानी और तेज गर्जन से लोगों की नींद खुली। सड़कों पर पानी बहता दिखा। पिछले दो दिनों से लोग उम्र से परेशान है उससे कुछ राहत मिली है।
भीलवाड़ा में सोमवार को भी आसमान पर घने बादल छाए रहे लेकिन बरसे नहीं मंगलवार बड़े तड़के सही बारिश का दौर शुरू हो गया और तेज कर देना और बारिश के चलते लोगों की नींद खुली तो सड़कों पर पानी बहता हुआ नजर आया वस्त्र नगरी के लोग पिछले दो दिनों से उमस से परेशान थे बारिश से राहत मिली है।