कोहिनूर ने मनाया हिंदी दिवस सप्ताह, प्रतिभाओं को किया सम्मानित

Update: 2024-09-12 15:13 GMT

भीलवाड़ा। कोहिनूर सेवा समिति के तत्वाधान में विश्व हिंदी दिवस साप्ताह के तहत सम्मान समारोह का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी में किया किया गया। समिति संयोजक कवि रामनिवास रोनी राज ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य डा.उषा शर्मा ने की वही मुख्य अतिथि राजेंद्र मार्ग विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर श्याम लाल खटीक व भाजपा के बाबूलाल टांक थे, ओम कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर ओम जी सेन विशिष्ट अतिथि थे।

कार्यक्रम में शिक्षा- साहित्य- कला-कीड़ा,समाज सेवा, वृक्षारोपण व रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाली 39 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। शहर अध्यक्ष रामचंद्र मुंदडा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चौहान, बैंक प्रबंधक विनोद कुमार बंसल, अध्यक्ष मधुबाला महाजन, अध्यक्ष डॉक्टर उषा अग्रवाल ,अध्यक्ष अतुल सुराणा, राजेंद्र देश प्रेमी, ब्लॉक अध्यक्ष प्रभु लाल खोईवाल पुर ,संगीतज्ञ कमलेश खोईवाल, विक्रम दाधीच, संरक्षक छीतर मल लडढा, कवि ओम उज्जवल, कवि श्यामसुंदर त्रिपाठी, कवित्री अपेक्षा व्यास, पिंकी शर्मा एडवोकेट आजाद शर्मा, लायंस राजेश पाटनी,सपना सोलंकी मंगरोप, सुमन कुमारी खोईवाल,भगत प्रजापत, भागचंद सोमानी वाइस प्रिंसिपल बरड़ोद, अध्यक्ष अनीता पहाड़िया,मैडम सीमा पारीक, मैडम मंजू ओझा, पूर्वांचल जन चेतना अध्यक्ष अर्चना दुबे, राधा देवी शर्मा मेजा, मंजू लता शर्मा माडल, दीपिका शर्मा, हिंदी व्याख्याता अनीता राठौड,प्रीति शर्मा, उषा गुरनानी, स्नेह लता पारिक,मधु मंडोवरा व प्रीति शर्मा ,दिनेश चाषटा मीडिया प्रभारी,रुद्र महाजन, घीसू लाल खोईवाल पुर,सूर्य प्रभा शर्मा व दीपा कंवर आदि को तिलक लगाकर, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर कोहिनूर सम्मान से नवाजा गया। संगीतज्ञ कमलेश खोईवाल, रमेश चौहान के गीतों ने जबरदस्त समा बांधा। राजेंद्र देश प्रेमी के भजनों ने माहौल को भक्ति मय बना दिया। 

Similar News