शतरंज प्रतियोगिता में लखारा रहा प्रथम स्थान पर
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-09-13 06:24 GMT
भीलवाड़ा । 68 वी जिला स्तरीय स्कूली शतरंज प्रतियोगिता अंडर -17 9 से 12 सितम्बर 2024 तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुड़िया ब्लॉक सुवाणा में आयोजित हुई जिसमे विवेकानंद केंद्रीय विद्यालय हुरड़ा के कक्षा 9 में अध्ययनरत चौदह वर्षीय अक्षत कुमार लखारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अक्षत 19 सितंबर 2024 से 23 सितंबर 2024 तक कोटा में होने वाली राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व करेंगे। अक्षत ने पिछले वर्ष अंडर - 14 में राजस्थान का प्रतिनिधित्व वेल्लोर तमिलनाडु में किया था।