लखनऊ धराने के कत्थक कलाकार द्विवेदी की दो प्रस्तुतियों ने समा बाँधा

Update: 2024-09-17 11:46 GMT

भीलवाड़ा। स्पिक मैके एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किये जा रहे वर्कशॉप ड्रेमोस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 17 अगस्त 2024 को दिल्ली के प्रसिद्ध लखनऊ घराने के युवा कत्थक कलाकार आकाश द्विवेदी की प्रथम प्रस्तुति प्रातः 7.30 बजे रा.उ.मा.वि. पातलियास एवं द्वितीय प्रस्तुति प्रातः 9 बजे रा.उ.प्रा.वि. दाताजति में हुई।

नेशनल एक्ज्युकेटिव कैलाश पालिया ने बताया कि आकाश ने कार्यक्रम की शुरूआत गुरू वंदना से करते हुये गुरू की महिमा का गुणगान किया, ब्रह्मा-विष्णु एवं नटराज के स्वरूपांे को साकार करते हुये लखनऊ घराने के नृत्य पक्ष में - चक्कर, फुटवर्क, तिहाई, लड़ी तोड़े, टुकड़े आदि की प्रस्तुति से दर्शको को रूबरू कराया। भारत मुनि के नाट्य शास्त्र में वर्णित हस्त मुद्रा ज्ञान कराया और छात्र-छात्राआंे को मंच पर बुलाकर कत्थक की बारीकिया समझाई।

अन्त में दोनों विद्यालयों के संस्थाप्रधान सुनिता शर्मा एवं अंजलि मेहता ने कलाकार का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम कोर्डिनेटर अन्नु प्रजापत के अनुसार कल दिनांक 18 सितम्बर 2024 को आकाश द्विवेदी की प्रथम प्रस्तुति प्रातः 07.30 बजे रा.उ.मा.वि. संतोकपुरा एवं द्वितीय प्रस्तुति प्रातः 09.00 बजे रा.उ.प्रा.वि. मालीखेड़ा में होगी।

Similar News