ट्रैक क्रॉस करते मालगाड़ी की चपेट में आया युवक, मौत
By : prem kumar
Update: 2024-09-19 09:15 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के गुलाबपुरा रेलवे स्टेशन क्षेत्र में मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
गुलाबपुरा थाने के दीवान दीपेंद्र सिंह ने बताया कि गुलाबपुरा निवासी कमलेश 40 पुत्र बीकमचंद शर्मा गुरुवार दोपहर स्टेशन क्षेत्र में रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान वह भीलवाड़ा से अजमेर की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। हादसे में कमलेश की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।