राजन जी महाराज की श्रीराम कथा शनिवार से

Update: 2024-09-20 09:21 GMT


निकलेगी कलश यात्रा, तैयारियां पूरी

भीलवाड़ा । नगर परिषद चित्रकूट धाम में 21 सितम्बर से नौ दिवसीय राजन जी महाराज की श्रीराम कथा का आगाज होगा। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शनिवार को हरिशेवा धाम से कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक चलेगी।

संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज के सानिध्य में होने वाली इस कथा लेकर चित्रकूट धाम में वाटरप्रूफ पांडाल बनाया गया है। जिसकी सजावट का काम जारी है। राजन महाराज शनिवार को भीलवाड़ा पहुंचेंगे। इससे पूर्व सुबह हरिशेवा धाम से कलश यात्रा निकलेगी जिसमें 108 महिलाएं कलश लेगी। हजारों लोगों के साथ शहर के संत, महंत शामिल होंगे। इनमें महंत बलराम दास, महंत गोपालदास, महंत रामायणी दास, महंत मोहनशरण आदि शामिल होंगे। कलश यात्रा हरिशेवा से प्रारंभ होकर गोल प्याऊ चौराहा, संकट मोचन हनुमान मंदिर होती हुई चित्रकूट धाम पहुंचेगी जहां दोपहर 2 बजे से श्रीराम कथा प्रारंभ होगी। कथा के पहले दिन सायं सात बजे संत डॉ. मिथलेश नागर भव्य सुंदरकांड पाठ भी प्रस्तुत करेंगे। कथा को लेकर गजानंद बजाज, पीयूष डाड, रमेश अग्रवाल, कन्हैयालाल स्वर्णकार सहित श्रीराम सेवा समिति के सदस्य तैयारियों में जुटे हुए है। 


Similar News