आधा हैक्टेयर भूमि वाले किसान भी जा सकेंगे विदेश
भीलवाड़ा । किसानों की क्षमता वृद्धि के लिए सरकार ने नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम शुरू किया। किसानों को विदेश भेजकर खेती की बारीकियां सिखवाने के लिए आवेदन मांगे थे। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व महिला किसान अधिकाधिक शामिल हो सकें, इसके लिए आवेदन की शर्तों में बदलाव किए। प्रक्रिया और शर्ते सरल की। आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिन बढ़ा दी।
शर्तों में ये किए बदलाव
– पहले एक हैक्टेयर जमीन न्यूनतम पात्रता रखी थी। अब एससी, एसटी व महिला किसानों को उचित प्रतिनिधित्व के मद्देनजर इस श्रेणी के किसानों के लिए 0.5 हैक्टेयर यानी सवा तीन बीघा जमीन किया है।
– अधिकतम आयु सीमा बढ़ाकर 50 से 55 किया गया। युवा कृषक का भू-स्वामित्व पिता के नाम होने की स्थिति में विचार किया जाएगा।
– इस श्रेणी के किसानों के लिए 5 अतिरिक्त बोनस स्कोर का प्रावधान किया गया है।
आवेदन की तिथि बढ़ाई
उद्यान विभाग के उप निदेशक ने बताया कि प्रगतिशील युवा किसानों को विदेश प्रशिक्षण यात्रा पर भेजने की योजना में आवेदन अब 25 सितम्बर कर लिए जाएंगे। शर्तों में बदलाव किए हैं। अभी तक जिले के एक दर्जन कृषकों ने विदेश भ्रमण के लिए आवेदन किया है।