एक दूसरे पर टीका टिप्पणी नहीं कर गुलाबपुरा में शांति बनाए रखने पर सहमत हुये दोनों पक्ष, विधायक ने की पहल
By : राजकुमार माली
Update: 2024-09-21 17:33 GMT
आसींद मंजूर ।गुलाबपुरा कस्बे में विगत 1 सप्ताह से दो पक्षों में माहोल खींचा हुआ था लेकिन आज आसींद हुरडा भाजपा विधायक की पहल के चलते प्रशासन ने दोनो पक्षों को बुलाया और लगभग 4 घंटे तक प्रशासन ने दोनो पक्षों की आपस में वार्ता हुई । दोनो पक्षों ने आपसी सहमति देते हुए भविष्य में किसी भी प्रकार की टीका टिप्पणी नही करने की आपस में सहमति जताते हुए गुलाबपुरा कस्बे में शांति भाईचारा कायम रखने की बात की। इस बैठक में गुलाबपुरा पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह, हुरडा तहसीलदार रणवीर चौधरी गुलाबपुरा सीआई पुरण मल मीणा मौजूद रहे