बनास में नहाने गये युवक की डूबने से मौत

Update: 2024-09-26 13:49 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। बनास नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। हादसा, मालीखेड़ा में हुआ।

बीगोद थाने के एएसआई जयसिंह ने बीएचएन को बताया कि मालीखेड़ा निवासी मेघा 35 पुत्र मांगीलाल बैरवा गुरुवार सुबह घर से निकल कर नहाने के लिए गांव के पास ही बनास नदी पर गया। इसके बाद मेघा जब घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश करते हुये बनास नदी पहुंचे, जहां मेघा के चप्पल आदि मिले। इसके चलते नदी में तलाश की तो मेघा की लाश मिली। पुलिस का कहना है कि संभवत: नहाते समय पैर फिसलने से मेघा नदी में जा गिरा और डूब गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपते हुये हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी।

Similar News