मिलीभगती से चारभुजाजी की जमीन का बनाया फर्जी पट्टा, बेरां ग्रामीणो ने की जांच की मांग

Update: 2024-09-30 11:16 GMT

भीलवाड़ा। माण्डल तहसील के बेरां ग्राम में सरपंच व सचिव की मिलीभगती से चारभुजाजी की जमीन का फर्जी पट्टा बनाने के मामले में ग्रामीणों ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि अभियुक्तगण एवं ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव ने आपस में मिलीाभगती कर चारभुजा जी की जायदाद को हड़पने की नीयत से फर्जी एवं मिथ्या दस्तावेज तैयार कर फर्जी पट्टा बनवा लिया और उक्त फर्जी पट्टे को लोक सेवर के समक्ष प्रस्तुत कर दिया जबकि उक्त जायदाद से अभियुक्त का कोई लेना देना नहीं है। अभियुक्त फर्जी पट्टे के आधार पर अब जमीन पर कब्जा करना चाहता है और आये दिन गांव वासियों से लड़ाई झगड़ा करता है तथा रास्ते में पत्थर डाल देता है। इस मामले में ग्रामीणों ने सरपंच सचिव को रिपोर्ट दी लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर अभियुक्त के विरूद्ध पट्टे की जांच कर जायदाद को सुरक्षित करवाये जाने की मांग की है। 

Similar News