शारदीय नवरात्रि के शुभ उपलक्ष पर नव दिवसीय नवचंडी कामधेनु महायज्ञ का आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-10-03 12:44 GMT

 भीलवाड़ा मे पहली बार शारदीय नवरात्रि के शुभ उपलक्ष पर नव दिवसीय नवचंडी कामधेनु महायज्ञ का आयोजन चामुंडा माता स्मृति वन हरणी महादेव किया जा रहा है |पंडित गौपुत्र निर्भय व यज्ञ आचार्य सांवरमल जी शर्मा (जित्या खेड़ी) ने बताया कि *यज्ञ रोज 8 घंटे तक चलेगा व रोज 11000 आहुति लगेगी जिसमे सभी भीलवाड़ा वासी आहुति लगा सकेंगे*गौ माता पर होते अत्याचार व गौ माता को राष्ट्रमाता बनाने हेतु नवचंडी कामधेनु मां यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी संत समाज व भीलवाड़ा के समस्त गौ सेवक गौ रक्षक भाई सादर आमंत्रित है*यज्ञ रोज 8 घंटे तक चलेगा व रोज 11000 आहुति लगेगी जिसमे सभी भीलवाड़ा वासी आहुति लगा सकेंगे*

Similar News