भीलवाड़ा ने जीते राज्य स्तर पर 7 मेडल

By :  vijay
Update: 2024-10-03 14:01 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) 68वीं राज्य स्तरीय स्कूली वूशु प्रतियोगिता चौहटन बाड़मेर में आयोजित हुई।

जिसमे महाराणा प्रताप वूशु एकेडमी के खिलाड़ियों ने 7 मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया।

जिला वूशु संघ के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने बताया की प्रतियोगिता 26 अक्टूबर से 2 अक्टूबर तक चोहटन में चली जिसमे राजस्थान के विभिन्न जिलों के खिलाड़ीयो ने भाग लिया। जिसमे भीलवाड़ा ने 7 मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया।

जिला वूशु संघ के सचिव व मुख्य प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया की 19 वर्ष में जोगेंद्र सिंह कानावत ने 65 किलो में सिल्वर मेडल, सुभम सिंह कानावत ने 60 किलो में ब्रॉन्ज ,सपना धाकड़ ने 52 किलो में ब्रॉन्ज मेडल, खुशबू कंवर नरूका 36 किलो में ब्रॉन्ज मेडल,17 वर्ष में प्रियंका कंवर चौहान ने 52 किलो में ब्रॉन्ज मेडल,कुलदीप सिंह कानावत ने 52 किलो में ब्रॉन्ज मेडल, राजवीर सिंह राणावत ने 60 किलो में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया।

भीलवाड़ा आने पर महाराणा कुम्भा राजपुत छात्रावास के सभी छात्रों और वार्डन राजेन्द्र सिंह शेखावत, सेलेंद्र सिंह राणावत द्वारा खिलाड़ियों का स्वागत किया।

शक्तावत ने शारीरिक शिक्षक विजय कुमार पारीक,अर्जुन मीणा, शिक्षक सरवन कुमार जांगिड का आभार व्यक्त किया।

Similar News