गांवो में घट स्थापना के साथ ही नवरात्रि महोत्सव प्रारंभ

By :  vijay
Update: 2024-10-03 13:44 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे सहित क्षेत्र होलीरडा, गेगा का खेडा,गेतापारोली, श्रीपुरा,थंला, रानीखेड़ा, नाहरगढ़, मेहता जी का खेडा, दोवनी, चांदगढ़, जीवा का खेड़ा सुरास, बंरूदनी, सिंगोली चारभुजा, बडलियास,खजीना गांवो में गुरुवार को घट स्थापना के साथ नवरात्रि महोत्सव प्रारंभ हो गए। शक्तिपीठों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी । प्रसाद चढ़ाया व अपने परिवार व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।अखंड रामायण पाठ प्रारंभ हुए , कस्बे में मुख्य कार्यक्रम छल महाराणी मंदिर प्रांगण में दुर्गा प्रतिमा स्थापना की गई। दुर्गा महोत्सव सेवा समिति के सदस्य राहुल सेन व नारायण साहू ने बताया कि इस दिन दोपहर 2:15 बजे पंडित अनमोल श्रोत्रिय द्वारा वैदिक मंत्रों चारण के साथ मूर्ति स्थापना की गई। इस मौके पर पुजारी दुर्गा लाल माली,रोशन साहू , पीयूष खटीक , पवन खटीक , शंकर खटीक, पप्पू रेगर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।रात्रि को गरबा नृत्य का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

Similar News