उदासीनता के चलते सौर ऊर्जा की लाइट बंद

Update: 2024-10-03 16:00 GMT

, आसींद। आमजन की बेहतर सुविधा के लिए गांव-गांव में लगाई गई सौर ऊर्जा लाइट मात्र शो-फीस साबित हो रही है। रखरखाव तथा देखभाल के अभाव में गली, सड़क, चौराया पर लगी सौर ऊर्जा लाइट कबाड़ साबित हों गई है और गालियों में अंधेरा छा गया है। ऐसा ही मामला आसींद पंचायत समिति के गांगलास ग्राम में सामने आया है जहां पूर्व में लगी भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र गांगलास में सौर ऊर्जा की लाइट जिम्मेदारों का इंतजार कर रही है। लेकिन जिम्मेदार जनप्रतिनिधि समस्याओं के प्रति बेसुध होकर अपनी मस्ती में मस्त है। आप बता दे की ग्राम पंचायत भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र गांगलास में पुर्व में सोर ऊर्जा की लाइट लगाई गई थी जो की पूरी तरह बंद इसका कोई धनी धोरी नहीं है। ग्राम पंचायत प्रशासन की अनदेखी है, गलियों में अधेरा ही अंधेरा छाया रहता है जिससे लोगों को रात में काफी परेशानी होती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर सरपंच समेत ग्राम पंचायत प्रशासन को कई बार अवगत कराया लेकिन किसी ने सुध नहीं ली।

Similar News