३३ वां मासिक बायोडेटा अवलोकन कार्यक्रम आयोजित

By :  prem kumar
Update: 2024-10-06 10:24 GMT

मेवाड़ माहेश्वरी मंडल की और से  ३३ वां मासिक बायोडेटा अवलोकन कार्यक्रम रविवार को आयोजित हुआ.

  मासिक बायोडेटा अवलोकन कार्यक्रम माहेश्वरी समाज संपत्ति ट्रस्ट भवन, नागोरी गार्डन  में श्रीमती राम जानकी सोमानी बाल कृष्ण  सोमानी चित्तौड़गढ़ के मुख्य आतिथय  में आयोजित किया गया. रमेश राठी सम्पत माहेश्वरी, श्रवण समदानी, सुनील मूंदड़ा, औम प्रकाश सोमानी, रामचंद्र मूंदड़ा, सुरेश जाजू सत्यनारायण न्याति मुकेश झंवर सत्यनारायण सोमानी ने दीप प्रज्वलकर कार्यक्रम शुभारंभ किया।

श्रवण समदानी ने बताया कि भीलवाड़ा मुख्यालय के अतिरिक्त चित्तौड़, उदयपुर, मनासा में शाखाएं सेवारत है जिसमें सभी बायोडाटा भीलवाड़ा मुख्यालय के तर्ज पर ही उपलब्ध है जहां प्रत्येक रविवार को यह सेवाएं उपलब्ध रहती है। चित्तौड़गढ़, कोटा, भीलवाड़ा शहर, ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावक परिचय पत्रक अवलोकन के लिए उपस्थित हुए।

औम प्रकाश सोमानी ने बताया कि अब तक 1901 संबंध हुए है | सुनील मूंदड़ा ने जानकारी दी कि कार्यालय में युवको के 4041 व युवतियों के 6905 कुल 10946 बायोडाटा संजोकर रखे गए है |

मुख्य संयोजक सुनील मूंदड़ा, ओम प्रकाश सोमानी, श्रवण समदानी ने सबका आभार व्यक्त किया व धन्यवाद दिया।

Similar News