जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग समिति की द्वितीय बैठक आयोजित

Update: 2024-10-08 11:31 GMT

भीलवाड़ा। सतत् विकास लक्ष्यों की वर्ष 2030 तक प्राप्ति हेतु जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर)  प्रतिभा देवठिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने उत्तम स्वास्थ्य के लक्ष्य में टीबी के मरीजों को चिन्हित करने हेतु किये गये प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने शिक्षा विभाग को वर्ष 2023-24 में रही ड्रॉपआउट रेट 10.94 को कम करने के लिए निर्देश दिये। अति. जिला कलक्टर ने एसडीजी स्टेटस रिपोर्ट 2024 का विमोचन किया।

सदस्य सचिव एवं उप निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी डॉ. सोनल राज कोठारी ने राजस्थान इंडेक्स 5.0 की रिपोर्ट दर्शाते हुए बताया कि भीलवाड़ा जिला 62.25 स्कोर के साथ राज्य में चौथे स्थान पर है। भूखमरी, उत्तम स्वास्थ्य, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं न्यास के लक्ष्यों के संकेतकों पर चर्चा की गई एवं गत वर्षों से तुलना कर प्रत्येक संकेतक में जिले की प्रगति के बारे में बताया।

Similar News