शांतिभवन श्रीसंघ ने समर्पित की पूज्य विजयप्रभाजी म.सा. के चातुर्मास की विनती

By :  vijay
Update: 2024-10-09 12:36 GMT

भीलवाड़ा,  |वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ शांतिभवन भीलवाड़ा के प्रतिनिधिमण्डल ने वर्ष 2025 के चातुर्मास के लिए मेवाड़ उप प्रवर्तक पूज्य गुरूदेव  कोमलमुनि म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी उप प्रवर्तिनी तप ज्योति पूज्य विजयप्रभा  म.सा. आदि ठाणा के चातुर्मास के लिए विनती प्रस्तुत की है। संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने इसके लिए चित्तौड़गढ़ के उपनगर सेंती में चातुर्मासरत उप प्रवर्तिनी तप ज्योति पूज्य विजयप्रभाजी म.सा. आदि ठाणा के यहां पहुंच भावपूर्ण विनती रखी ओर आगामी चातुर्मास शांतिभवन  संघ को प्रदान करने का निवेदन किया। साध्वी  ने सभी को आशीर्वचन प्रदान करते हुए मंगलभावनाएं व्यक्त की ओर कहा कि चातुर्मास के बारे में समय आने पर निर्णय होगा। संघ ने इसके बाद मंगलवाड़ में चातुर्मासरत मेवाड़ उप प्रवर्तक पूज्य गुरूदेव   कोमलमुनिजी म.सा. के पास पहुंच उनके चरणों में पूज्य विजयप्रभाजी म.सा. का चातुर्मास प्रदान करने का विनती पत्र समर्पित किया। पूज्य कोमलमुनिजी म.सा. ने  संघ के लिए मंगलभावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि समय आने पर इस बारे में उचित निर्णय लिया जाएगा। चित्तौड़गढ़ एवं मंगलवाड़ पहुंच विनती करने वालों में शांतिभवन  संघ के संरक्षक कंवरलाल सूरिया, अध्यक्ष महेन्द्र छाजेड़, उपाध्यक्ष ललित बाबेल, मंत्री सुशीलकुमार चपलोत, सह मंत्री गोपाललाल लोढ़ा, कोषाध्यक्ष रविन्द्रकुमार सिंघवी, वरिष्ठ सुश्रावक मीठालाल सिंघवी, नवरतनमल बम्ब, राजेन्द्र चीपड़, राजेन्द्र सुराणा, नवरतनमल भलावत, महेन्द्र मेहता, बाबूलाल सूरिया, जयसिंह नाहर, हिम्मत बाफना, शांति जैन महिला मण्डल की अध्यक्ष जूली सूरिया, मंत्री राखी खमेसरा आदि शामिल थे।

*आसोज आयम्बिल ओली आराधना प्रारंभ*

शांतिभवन में चातुर्मासरत पूज्य प्रवर्तक   पन्नालाल  म.सा., आचार्य सोहनलालजी म.सा. एवं प्रवर्तिनी पूज्य गुरूवर्या डॉ. ज्ञानलता  म.सा. की सुशिष्या प्रवचन प्रभाविका डॉ. दर्शनलताजी म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में आसोज आयम्बिल ओली आराधना बुधवार से शुरू हो गई है। शांतिभवन श्रावक संघ के मंत्री सुशीलकुमार चपलोत ने बताया कि महासाध्वी मण्डल की प्रेरणा से कई श्रावक-श्राविकाएं ओली आराधना कर रहे है। ओलीजी तप की आराधना के लाभार्थी कंवरलाल, अशोककुमार,पंकजकुमार,उत्तमकुमार सूरिया परिवार है।

Similar News