संतोष कॉलोनी में 100 मीटर की दूरी पर दो टंकिया, फिर भी कॉलोनी वाले प्यासे

By :  prem kumar
Update: 2024-10-09 15:12 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन।  संतोष कॉलोनी में 100 मीटर की दूरी पर पानी की दो टंकिया बनी हुई हैं फिर भी कॉलोनी वाले प्यासे है।तेजेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि अजूबा नर्सरी के पास एक टंकी गायत्री नगर में तो दूसरी टंकी संतोष कॉलोनी में बनी हुई है और इन दोनो के बीच में रहने वाले क्षेत्र वासी पानी के लिए तरस रहे हैं। पानी की पर्याप्त जलापूर्ति नहीं होने से उपभोक्ताओं को बूस्टर लगाकर पीने का पानी भरना पड़ रहा है जिस कारण बिजली का अतरिक्त भार वहन करना पड़ रहा है फिर भी पूर्ति नहीं हो रही है इस कारण टैंकर डलवाने पड़ रहे है जिसका भी भार उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है। पांच साल से पीएचईडी और चंबल के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बावजूद जलापूर्ति नही हो रही है इस पर आज अधीक्षण अभियन्ता और सहायक अभियंता को ज्ञापन देकर समाधान करने को कहा है। 15 दिन में जलापूर्ति का समाधान नहीं होने पर क्षेत्रवासी विभाग का घेराव कर धरना देंगे।ज्ञापन देने के दौरान उम्मेद सिंह राठौड़ विरेंद्र सिंह राठौड़ शैतान सिंह राठौड़ मनोज व्यास राहुल चास्टा  कन्हैया लाल तेली देवेन्द्र सिंह सिंगोली चंद्र शेखर चौबे सुरेन्द्र भंडारी कमलेश साहू भगवान लड्ढा मोहन लाल सोनी आदि उपस्थित थे।

Similar News