अवैध खनन में लगी जेसीबी व चार ट्रैक्टर जब्त, 5 गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-10-09 15:36 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। सरकारी जमीन पर अवैध खनन में लगी जेसीबी व चार ट्रैक्टरों को करेड़ा पुलिस ने जब्त करते हुये पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

करेड़ा थाना पुलिस के अनुसार, पुलिस को दूरभाष पर सूचना मिली कि जगदीश उमरी सरहद में सरकारी जमीन पर अवैध खनन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां सरकारी जमीन पर एक जेसीबी व चार ट्रैक्टर से अवैध खनन किया जा रहा था। मौके पर ट्रैक्टर व एक जेसीबी व उनके चालक मिले। जांच में सामने आया कि उक्त क्षेत्र सरकारी जमीन होकर खनन के लिए खनन पट्टा आवंटित नहीं है। पुलिस ने मौके से चारों ट्रैक्टर व एक जेसीबी जब्त कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई। पकड़े गये आरोपितों में गणपत सिंह पुत्र तेजूसिंह रावत निकसी प्रताप पुरा, मसूदा , दशरथ पुत्र बद्रीलाल गुर्जर चौहानों की कमेरी, काना पुत्र गेहरी लाल भील उमरी, चौहानों की कमेरी निवासी सुख लाल पुत्र गोमा रेगर व कानाराम पुत्र मांगू गुर्जर शामिल है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी अर्जुनलाल गुर्जर, कांस्टेबल पुखापुरी, दीवान गोपाल लाल, कांस्टेबल संजीव कुमार, भगवान राम शामिल थे।  

Similar News