विजयादशमी पर श्रीराम कथा सेवा समिति ने गौशाला को भेंट की दवाईयां

By :  vijay
Update: 2024-10-12 16:13 GMT



भीलवाड़ा, । विजयादशमी के शुभ अवसर पर शनिवार को श्रीराम कथा सेवा समिति भीलवाड़ा की ओर से श्री हरणी महादेव स्थित श्री कृष्ण गौशाला को असहाय गौवंश की सेवा के लिए दवाईयां भेंट की गई। श्री राम कथा सेवा समिति के अध्यक्ष गजानंद बजाज ने बताया कि श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर के पूज्य महन्त बाबूगिरीजी महाराज के मार्गदर्शन में समिति के पदाधिकारियों ने गौशाला पहुंचकर बीमार गौवंश के उपचार के लिए जरूरी औषधियां गौशाला संचालन समिति को भेंट की ओर भविष्य में भी गौवंश की सेवा में समर्पित रहने की भावना व्यक्त की। उन्होंने बताया कि इस गौशाला में बीमार ओर असहाय गौवंश की सेवा होती है। सेवा के इस कार्य में सहभागी बनने वालों में समिति के उपाध्यक्ष बद्रीलाल सोमानी, रामेश्वरलाल ईनाणी, महासचिव पीयूष डाड आदि पदाधिकारी शामिल थे। उन्होंने बताया कि पीड़ित मानवता व गौवंश की सेवा के लिए समिति निरन्तर समर्पित भाव से कार्य करते रहेंगी।

Similar News