गौवंश को कुचल रहे बजरी भरे वाहन
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- गौवंश को बजरी भरे तेज रफ्तार के वाहन आये दिन कुचल रहे हैं, जिससे गौवंशों की मौत हो रही है, शुक्रवार मध्यरात्रि बड़ला से डगेरा का खेड़ा रोड़ पर तेज रफ्तार बजरी भरे वाहन ने गाय को कुचल दिया, जिससे गाय की मौत हो, सुचना पर ग्रामीण मौके पर जमा हो गया । ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार मध्यरात्रि को बड़ला से डगेरा का खेड़ा जाने वाले रास्ते पर बजरी से भरे वाहन ने रास्ते में बैठी गाय को कुचल दिया, जिसमें गाय की मौके पर ही मौत हो गई, गाय के कुचलना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके में पहुंचे, वही ग्रामीणों ने बजरी माफिया के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए आरोप लगाया कि लगातार बजरी खनन किया जा रहा है, लेकिन उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है, जिसके चलते आए दिन बजरी माफिया कई गोवंशों को कुशल कर मार रहे हैं, वहीं कहीं गोवंश घायल हो गये ।।