कोदूकोटा में निकला भव्य पथ संचलन*

By :  vijay
Update: 2024-10-13 10:46 GMT

भीलवाड़ा (राजाराम वैष्णव) बड़ामहुआ उपखंड के कोदूकोटा ग्राम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर पथ संचलन निकला । उपखंड कार्यवाह सावन जांगिड़ ने बताया कि संचलन के लिए स्वयंसेवकों में कई दिनों से उत्साह का माहौल था संचलन के दौरान बारिश की बूंदो के बीच भारत माता के जयकारे के साथ कदम से कदम आगे बढ़ रहे थे ,पथ संचलन में ध्वज वाहिनी, घोष और घोष दंड शामिल थे। पथ संचलन में सभी स्वयंसेवक हाथों में दंड लिए कदमताल मिलाते हुए चल रहे थे। पथ संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत भी हुआ। भारी बारिश में सैकडों स्वयंसेवक निस्वार्थ भाव से पंक्तिबद्ध होकर चले जा रहे थे। स्वयंसेवक कंपकपाती हवाओं एवं बारिश की बूंदो के बीच संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो के गीत को साकार कर रहे थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम के समाजसेवी कुलदीप सिंह ने संघ की रीति नीति एवं कार्य की प्रशंसा की ।साथ ही कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ने पञ्च परिवर्तन के विषयों पर पाथेय दिया। उन्होंने स्वदेशी,पर्यावरण, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन व नागरिक शिष्टाचार को परिभाषित करते हुए कहा कि यदि हमें अच्छा नागरिक बनना है तो हमें समाज में सामाजिक समरसता रखनी होगी। छुआछूत को दूर करना होगा। आपसी भेदभाव भूलाकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में हिंदू समाज को संगठित करना होगा। इस अवसर पर बड़ा महुआ उपखंड के 115 स्वयंसेवक एवं प्रवासी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Similar News