बड़लियास में होगा महाराजा अजमीढ जयन्ती का तहसील स्तरीय आयोजन

Update: 2024-10-14 06:51 GMT

 बड़लियास ( रोशन वैष्णव) । मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आराध्य देव महाराजा अजमीढ की जयन्ति बड़लियास में हर्षोल्लास से मनाने के लिये जिलाघ्यक्ष उच्छब लाल बिच्छी कोटड़ी की अध्यक्षता में कोटड़ी चारभुजा नाथ मन्दिर प्रांगण में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में समाज द्वारा निर्णय लिया गया कि स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष महाराजा अजमीढ की जयन्ती तहसील स्तर पर बड़लियास में  16 अक्टूबर को आयोजित की जायेगी।

जिलाध्यक्ष उच्छब लाल स्वर्णकार ने बताया कि बड़लियास में शरद पूर्णिमा को महाराजा अजमीढ की शोभा यात्रा मुख्य बाजार, बस स्टेण्ड होती हुयी आराध्य देव अजमीढ मन्दिर नृसिंह द्वारा पहुंचेगी जहां महाराजा अजमीढ की महाआरती होगी। इस अवसर पर उदय लाल स्वर्णकार ने बताया कि महाराजा अजमीढ स्वर्णकार समाज के आराध्य देव हैं। उनकी जयन्ती को वृहद स्तर पर मनाने के लिये कोटड़ी, पारोली, नन्दराय, बनकाखेड़ा, बिशनिया, आकोला, सांखड़ा, गेंदलिया, छापड़ेल, आमा सहित अन्य कई गांवों के पुरुष और महिलाओं को आमन्त्रित किया गया है। नगर कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश आई. टी. आई. ने बताया कि महाआरती के पश्चात महाराज अजमीढ का समारोह आयोजित किया जायेगा जिसमें सम्पूर्ण तहसील से आये पुरुष सफेद वेशभुषा और साफा पहने नजर आयेंगे। महिला मित्र मण्डली की अध्यक्ष आशा स्वर्णकार ने महिलाओं से राजस्थानी चुनर ओढकर आने का आग्रह किया है। बड़लियास नगर अध्यक्ष छोटू लाल के अनुसार समारोह में सामाजिक कुरुतियों को सामाजिक स्तर पर मिटाने के लिये खुली चर्चा की जायेगी। बैठक में अर्जुन बुचाना, भाग चन्द माली, अशोक बिच्छी, शेखर बिच्छी, राधेश्याम टांक, सुरेश बिच्छी, शिव सीकड़, रामपाल लाम्बा, शुभम लाम्बा, दिलीप गोगड़, गोपाल बनकाखेड़ा, भंवर लाल लाम्बा आदि उपस्थित रहे।

Similar News