एक दिवसीय ज्ञानशाला संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-10-15 13:43 GMT

भीलवाड़ा | संस्कार निर्माण शिविर भीलवाड़ा ज्ञानशाला साध्वी श्री कीर्तिलताजी ठाणा -4 के पावन सानिध्य एवं प्रेरणा से तेरापंथी सभा संस्था भीलवाड़ा के तत्वावधान में तेरापंथ भवन नागौरी गार्डन में एक दिवसीय ज्ञानशाला संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 102 बच्चों व 20 प्रशिक्षिक बहनों ने भाग लिया। शिविर में साध्वी कीर्तिलता एवं शांति लता ने बच्चों को प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। मोटिवेशनल स्पीकर दीपा पेशवानी ने बच्चों मोटीवेट किया व योग प्रशिक्षिका अनीताहिरण व रेणु चौरड़िया ने बच्चों को आसन प्राणायाम करवाया। शिविर में सभा अध्यक्ष जसराज चौरड़िया मंत्री योगेश चंडालिया, लक्ष्मी लाल सिरोहिया ,सीमा बड़ोला ने अपनी भावनाएं व्यक्त की। बच्चों के लिए दीप डेकोरेशन एवं अन्य रोचक ज्ञानवर्धक गेम्स हुए जिसमें बच्चों ने अच्छा उत्साह दिखाया। संचालन ज्योति दुगड़ ने किया। आभार शोभना सिरोहिया ने किया। संस्कार निर्माण शिविर में तेरापंथ की सभी संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं श्रावक समाज की अच्छी उपस्थिति रही।

Similar News