टहनियां काटते पेड़ से गिरे प्रौढ़ की मौत

By :  prem kumar
Update: 2024-10-17 14:44 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। टहनियां काटते पेड़ से गिरने से एक प्रौढ़ की मौत हो गई। हादसा, गुलाबपुरा थाना इलाके में हुआ।

दीवान जगपाल सिंह ने बताया कि लिरडिय़ाखेड़ा निवासी गोपी 51 पुत्र हजारी भील बुधवार शाम खेत पर स्थित पेड़ पर चढक़र टहनियां काट रहा था। अचानक संतुलित होकर गोपी पेड़ से नीचे गिर पड़ा। उसे गंभीर हालत में रायला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को करवाया जाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Similar News