सुहागिनों ने चांद का दीदार कर व्रत खोला

By :  vijay
Update: 2024-10-21 06:14 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- करवा चौथ पर्व पर सवाईपुर के बाजार में रविवार सुबह से ही रौनक दिखी, पति की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा, शाम को पूजा-अर्चना की, रात को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पति के हाथों से जल गृहण कर महिलाओं ने व्रत खोला । रविवार को सुहागिनों ने सामूहिक रूप से विधि-विधान के साथ मां करवा की पूजा-अर्चना की, महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर पूजा की और एक स्थान पर एकत्रित होकर करवा की कथा सुनीं । रात को चांद नजर आने के बाद सुहागिनों ने विधि-विधान के साथ चांद का दीदार कर अर्घ्य दिया, उसके बाद उन्होंने छलनी से अपने पति का दीदार कर उनकी पूजा की, सुहागिनों ने पति के हाथों से जल और भोजन ग्रहण कर अपना करवाचौथ का व्रत तोड़ा ।।

Similar News