जल्द शुरू होगी जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला

By :  prem kumar
Update: 2024-10-22 12:56 GMT

 भीलवाड़ा BHNशहर के पालड़ी गाँव में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग के अधीन संचालित जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

CMHO ने बताया है खाद्य सामग्री के नमूनों की जांच रिपोर्ट में लगने वाले समय के चलते आमजन की सेहत के हितार्थ जिले में राज्य सरकार द्वारा जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला का निर्माण शुरू किया गया था जो कि पालड़ी गॉव में निर्माण होकर पूर्ण हो चुका है।

इन्होने बताया कि वर्तमान में जिले भर से एकत्रित किये गये खाद्य सामग्रियो के नमूनों को अजमेर स्थित प्रयोगशाला में भेजा जाता है जहा से रिपोर्ट आने में कम से कम 15 दिन से 1 माह का वक्त लग जाता है इसके चलते मिलावटखोरो के खिलाफ समय बद्ध प्रभावी कार्यवाही नही हो पाती है। अब प्रयोगशाला का भवन निर्माण-पूर्ण हो जाने से शीघ्र ही उपकरणो एवं मैन पॉवर की उपलब्धता सुनिश्चित होने के पश्चात नमूनों की जांच रिपोर्ट का कार्य शुरू हो पायेगा।

Similar News