शिक्षकों की विभिन्न मांगों व समस्याओं पर होगी दो दिन चर्चा

By :  vijay
Update: 2024-10-23 06:40 GMT

भीलवाड़ा   / राजस्थान सरकार शिक्षा विभाग के शिविर पंचांग अनुसार राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) का जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन 25 और 26 अक्टूबर 2024 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में आयोजित किया जाएगा ।

यह जानकारी देते हुए संगठन के जिला मंत्री महेश मंडोवरा ने बताया कि शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षार्थी हितार्थ इस सम्मेलन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 के साथ-साथ शिक्षा में गुणात्मक सुधार जैसे प्रमुख विषयों पर भी चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में शिक्षकों के विभिन्न केडर की विगत वर्षों की बकाया डीपीसी करने, पारदर्शी स्थानांतरण नीति जारी कर स्थानांतरण करने,स्टाफिंग पैटर्न व शिक्षक समानीकरण,अधिशेष शिक्षकों का समायोजन जैसे अहम मुद्दों पर बात होगी। सम्मेलनों में संगठन के 25 सूत्रीय मांग पत्र पर भी चर्चा की जाएगी।संगठन के मांग पत्र में सभी संवर्ग के शिक्षकों को केंद्र के शिक्षकों के समान सातवां वेतनमान देते हुए समस्त प्रकार की वेतन विसंगतियों को दूर करना, ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सभी शिक्षकों को मूल वेतन का 10% ग्रामीण भत्ता देना, अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता एवं प्रधानाचार्य को संपूर्ण सेवाकाल में कुल चार ए.सी.पी. परिलाभ 7 - 14 - 21 - 28 वर्ष पूर्ण करने पर देना, शिक्षकों के स्थानांतरण हेतु स्थाई व पारदर्शी नीति बनाकर टी. एस. पी. व प्रतिबंध जिला शब्द हटाना, साथ ही तृतीय वेतन श्रंखला अध्यापकों के अंतर जिला स्थानांतरण करना,पी ई ई ओ के अतिरिक्त कार्यभार को देखते हुए 10% मानदेय हार्ड ड्यूटी एलाउंस के रूप में देना, शारीरिक शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों एवं प्रयोगशाला सहायकों की नियमित डीपीसी करना, प्रत्येक विद्यालय में एक कंप्यूटर शिक्षक अनिवार्य रूप से लगाना, नवनियुक्त शिक्षकों का परिवीक्षाकाल एक वर्ष ही रखकर परिवीक्षाकाल में नियमित वेतन देना, प्रत्येक विद्यालय में सहायक कर्मचारियों के पद सृजित कर लगभग 25 वर्षों से बंद सहायक कर्मचारियों की भर्ती आरंभ करना आदि मांगे शामिल है। संगठन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा ने सभी शिक्षकों से दो दिवसीय शिक्षक सम्मेलन में उपस्थित रहकर विभिन्न शैक्षिक मुद्दों व समस्याओं पर होने वाली चर्चा में भाग लेने की अपील की है।

Similar News