दीपावली पर जगमगाएगी वस्त्र नगरी, तैयारियां शुरू

Update: 2024-10-23 10:57 GMT

भीलवाड़ा (सम्पत माली) । दीवाली के त्योहार को देखते हुए शहर के बाजार में काफी दिनों बाद रोनक नजर आ रही है। दुर्गा पूजा के बाद अब दीपावली को लेकर बाजार सजने लगे है। दिवाली अब नजदीक हैं, इसको लेकर लोगों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। परम्परा के अनुसार, दीपावली पर आम जन घर, ऑफिस, दुकान के साथ-साथ प्रतिष्ठान की सफाई तो करते ही है। वहीं उसे विभिन्न तरीकों से सजाने संवारने में लगे है।

दीपावली पर्व को लेकर बाजारों में सजावट का काम शुरू हो चुका है। बाजारों में रौनक बढ़ गई है। दुकानों में अच्छी-खासी चहल-पहल देखने को मिल रही है। मिट्टी के दीए से लेकर रंग-बिरंगी बत्तियों से  बाजार सज गए है। अलग-अलग जगहों पर रास्ते के किनारे सजावट के सामान से सजे हुए दुकानों पर देखने को मिल रहे है। इस साल बाजार में अलग- अलग  स्टाइल में सजावट के सामान मिल रहे हैं। जो लोगों का आकर्षित कर रहे हैं।

Similar News