टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 के तहत विद्यार्थियों को किया जागरूक

By :  vijay
Update: 2024-10-23 11:34 GMT

भीलवाडा,। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सवाईपुर, माण्डलगढ में बुधवार को विद्यार्थियों ने प्रदेश में चलाए जा रहे 60 दिवसीय टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 के तहत जीवन में नशा नही करने की शपथ ली। अभियान के तहत जिले के सरकारी विद्यालयों में विभागीय जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के सहयोग से टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 के संबंध में चित्रकला, वाद-विवाद आदि अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन कर जागरूकता फैलायी जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि जिले के सभी सरकारी कार्यालयों और विद्यालयों को तंबाकू मुक्त संस्थान घोषित करने की मुहिम चल रही है। शिक्षण संस्थानों में टोबेको कैंपेन के तहत तम्बाकू नियंत्रण को लेकर विद्यार्थियों के लिए शपथ सहित विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इसके तहत जिले के सभी सरकारी संस्थानों में तम्बाकू मुक्त संस्थान- धूम्रपान निषेध क्षेत्र का बैनर चस्पा किया जा रहा है, जिसमें कोटपा एक्ट के तहत दिए गए प्रावधानों की जानकारी दी जा रही है।

Similar News