गेगा‌‌ का खेड़ा गांव में रामलीला का शुभारंभ

By :  vijay
Update: 2024-10-25 14:25 GMT


आकोला (रमेश चंद्र डाड)कस्बे के निकटवर्ती गेगा का खेड़ा गांव में भगवान लक्ष्मी नाथ रामायण मंडल द्वारा रामलीला का शुभारंभ हुआ। भगवान लक्ष्मी नाथ रामायण मंडल के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष में नौ दिवसीय रामलीला का शुभारंभ भगवान लक्ष्मी नाथ मंदिर प्रांगण में प्रारंभ हुआ। प्रथम दिन गणपति वंदना व रामायण आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । तथा नारद मोह, पृथ्वी पुकार नाटकों का मंचन किया गया। इसमें भगवान शिव व माता पार्वती को भगवान श्री राम की कथा सुनाते हैं। दूसरी तरफ नारद जी द्वारा तपस्या करने से इंद्रासन डोलने लगता है। इंद्र ने कामदेव को भेजकर नारद की तपस्या भंग करने की कोशिश की लेकिन नारद जी की तपस्या कामदेव भंग नहीं कर पाएं। जिससे नारद जी को अभिमान हो गया तो भगवान हरि ने नारद जी को हरि का रूप धारण करवा दिया। इससे नारद जी नाराज हो गए और भगवान हरि को श्राप दिया कि इन्हीं बंदरों से आपको पत्नी की खोज के लिए सहारा लेना पड़ेगा। पृथ्वी पर राक्षसों का आतंक बढ़ने के कारण धरती की पुकार के कारण भगवान श्री राम का जन्म हुआ। रामलीला देखने के लिए आसपास के क्षेत्र के गांवो के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी।

Similar News