पुलिस थाना बदनोर क्षेत्र में दुष्कर्म की घटना का आरोपी गोविन्द सिंह गिरप्तार

By :  vijay
Update: 2024-10-25 16:16 GMT


आसींद मंजूर घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 16.10.24 को बदनोर थाना क्षेत्र के एक गांव के जंगल में बकरिया चरा रही पीड़िता को आरोपी गोविंदसिंह रावत जंगल में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने लगा। उस समय पीड़िता का पिता अपनी लडकी (पीड़िता) के लिये खाना लेकर जंगल में गया तो पीड़िता जोर-जोर से रो रही थी, तब परिवादी आवाज सुनकर दौड़कर पास गया तो आरोपी गोविंदसिंह रावत पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर रहा था। गोविंद सिंह पीड़िता को छोड़कर जंगल से भाग गया उसके बाद पीड़िता ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया पीड़िता की दिनांक 18.10.24 को जैर ईलाज एम.जी.एच. हॉस्पिटल भीलवाड़ा में मृत्यु हो गई। परिवादी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 145/24 धारा 64 (1), 108 बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

* टीम का गठन प्रकरण महिला अत्याचार से सम्बंन्धित होने से प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक श्री श्याम सिह IPS के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री भुपेन्द्र शर्मा व वृताधिकारी वृत मसुदा श्री सज्जनसिह के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना बदनोर नारायण सिह उनि के नेतृत्व मे प्रकरण का खुलासा करने व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। घटना को लेकर गांव के आसपास के गांवों में भय व्याप्त होकर रोष उत्पन हो गया था। मुखबीर तंत्र व तकनीकी साक्ष्यो कॉल डिटेल एनालिईज कर व घटनास्थल पर आने वाले रास्ते पर स्थिति सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। व मुखवीरी तंत्र की सहायता से आरोपी के तलाश के प्रयास किये गये। वांछित आरोपी गोविंदसिंह पिता देवीसिंह जाति रावत उम्र 19 साल थाना क्षेत्र बदनोर जिला ब्यावर को डिटेन किया जाकर बाद अनुसंधान प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।

Similar News