आनंदपुरा गांव के ग्रामीणों ने पुराने आम रास्ते से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन

Update: 2025-12-02 09:58 GMT

भीलवाड़ा। आसींद उपखंड क्षेत्र में पंचायत मुख्यालय मालासेरी के आनंदपुरा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर उपखंड कार्यालय पहुंचकर सहायक कलेक्टर के नाम SDM परमजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ब्यावर–भीलवाड़ा मार्ग (NH 158D) से आनंदपुरा जाने वाले पुराने आम रास्ते पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की।

ज्ञापन में बताया गया कि चमनपुरा निवासी नारायणलाल गुर्जर, बराणा पंचायत के दूधिया गांव निवासी ओमप्रकाश खटीक और खातोला निवासी धर्मीचंद खटीक द्वारा गांव के इस पुराने मार्ग पर अवैध अतिक्रमण कर पक्का निर्माण शुरू कर दिया गया है, जिससे ग्रामीणों का रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ता करीब 100 वर्ष पुराना आम मार्ग है और सैकड़ों परिवार इसी से आवागमन करते हैं। इससे पूर्व भी ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को ज्ञापन देकर मामले से अवगत कराया था, लेकिन निर्माण कार्य अब भी जारी है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि अवैध निर्माण को तुरंत रोका जाए और अतिक्रमण हटाया जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि संबंधित लोग शनिवार–रविवार के दिनों में मौका पाकर निर्माण कार्य तेज कर देते हैं।

Tags:    

Similar News