आसींद मंजूर आसींद-जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा जिले के 13 थाना प्रभारीयो की तबादला सूची जारी की गई थी जिसमें आसींद थाने पर एसएचओ हंसपाल सिंह की जगह श्रद्धा पंचोरी को आसींद थाना प्रभारी के रूप में लगाया गया,शुक्रवार को श्रद्धा पंचोरी आसींद थाने पर पहुंची और थाना अधिकारी हंसपाल सिंह सहित आसींद थाने के समस्त पुलिसकर्मियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया वही थाना अधिकारी हंसपाल सिंह ने श्रद्धा पंचोरी को आसींद थाने का चार्ज दिया और आसींद थाने की नई थाना प्रभारी श्रद्धा पंचोरी को शुभकामनाएं दी इस मौके पर नव नियुक्त आसींद थाना प्रभारी श्रद्धा पंचोरी ने बताया की अपराधियों में डर आमजन में विश्वास पर खरा उतरेंगे वहीं आसींद सीआई श्रद्धा पंचोरी ने बताया की जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव द्वारा मुझ महिला अधिकारी पर विश्वास के साथ मुझे आसींद थाने का कार्यभार सोपा गया है उसका जिम्मेदारी के साथ दायित्वों का निर्वाह करूं में क्षेत्र की महिलाओं भी और बालिकाओं के लिए रा माडल बनाना चाहूंगी ताकि महिलाएं और बालिकाओं के लिए कुछ नया कर सकू वही देखा जाए तो आसींद थाना बनने पर पहली बार महिला थाना अधिकारी की आसींद थाने पर नियुक्ति हुई है