भीलवाड़ा। आसींद विधानसभा क्षेत्र में रायरा पंचायत के नए गठन पर ग्रामीणों ने सांसद दामोदर अग्रवाल और विधायक जब्बर सिंह सांखला का स्वागत किया। पंचायत गठन की घोषणा के बाद रविवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सरपंच जनप्रतिनिधि भीम सिंह जगपुरा के नेतृत्व में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने नेताओं का गर्मजोशी से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रभु बाबूजी, कैलाश लोहार, नंगजीराम डेरी वाला, देवीलाल, मांगीलाल, लादूराम, जीराम डेरी, बहादुर बलाई, राजमल, अंबालाल और वार्ड पंच नारायण जी गुर्जर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने बताया कि नई पंचायत बनने से क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी और प्रशासनिक कार्यों में सहजता आएगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि पंचायत गठन से स्थानीय समस्याओं के समाधान में तेजी आएगी। यह ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी, जो अब पूरी हुई है।